उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज

अनियंत्रित कार ने पांच लोगों को रौंदा, दो की मौके पर मौत, तीन की हालत गंभीर को हायर सेंटर रेफर

जनपद आजमगढ़ के बरदह कस्बा चौक पर शनिवार रात एक अनियंत्रित कार दुकान में टक्कर मार दी। जहां पांच लोगों को रौंदते हुए डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना को लेकर मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। घायलों को इलाज के लिए जौनपुर जिले के हास्पिटल में भेंजा गया है। आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के सोहौली गांव निवासी अंकित राय की कार शनिवार की रात जौनपुर की तरफ से तेज गति से आ रही सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी और मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटते हुए सब्जी की दुकान पर खड़े लोगों को लपेटे में ले लिया। यह टक्कर इतनी तेज रही की टक्कर की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग सहम गये। इस हादसे में सड़क के किनारे सब्जी बेच रहे अपने छोटे भाई की दुकान पर खड़े धर्मेंद्र सरोज (30) व मनीष (32) की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में अरविंद, प्रियांशु और दिवाकर गंभीर रूप से घायल हो गये। इन तीन घायलों को रात में बरदह के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के बाद जनपद जौनपुर हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। कार चालक घटना के बाद से फरार बताया जा रहा। वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन व कार्यवाही में जुटी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *