मध्य प्रदेश

उज्जैन: महाकाल के दरबार में नववर्ष पर भक्तों की भीड़, ढाई किलो का चांदी चढ़ाया मुकुट

बाबा महाकाल के दरबार में वैसे तो बुधवार को हजारों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लेने के लिए विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे, लेकिन इन श्रद्धालुओं में कुछ श्रद्धालु ऐसे श्रद्धालु भी थे जिनकी मनोकामना बाबा महाकाल ने पूर्ण कर दी है। यह श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ ही उन्हें दिल से धन्यवाद देने और नववर्ष पर उनका आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंचे थे।भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची जलगांव महाराष्ट्र की गायत्री विवेक जोशी ने पहले परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लिया और उसके बाद ढाई किलो चांदी का मुकुट बाबा महाकाल को अर्पित किया। बाबा महाकाल को यह मुकुट अर्पित करने वाली गायत्री जोशी ने बताया कि आज हमारे पास जो भी है वह बाबा महाकाल की कृपा से है। आज से एक वर्ष पूर्व हम मोटरसाइकिल से बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए जलगांव महाराष्ट्र से उज्जैन आए थे। उस समय हमारी स्थिति कुछ ऐसी थी कि हमारे पास यहां आने के लिए बस का किराया भी नहीं था जैसे तैसे रुपए इकट्ठे कर हम बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। लेकिन बाबा महाकाल की कृपा से आज हम साधन संपन्न हैं इसीलिए बाबा महाकाल को ढाई किलो चांदी का मुकुट चढ़ाने आए हैं।

नववर्ष पर बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे भोले भाले भक्त,  किसी ने चढ़ाया चांदी का मुकुट 

वहीं ग्वालियर से उज्जैन आए रोहित पांचाल ने बताया कि मेरा बेटा कैंसर पेशेंट था एक और उसका कीमो चल रहा था तो दूसरी और उसका ट्रांसप्लांट भी करवाया गया था लेकिन मैंने बाबा महाकाल से कामना की थी कि अब सबकुछ आपके ही हवाले है। बाबा महाकाल पर मेरी अगाध श्रद्धा थी यही कारण है कि मेरा बेटा अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है यह बाबा महाकाल की कृपा है जय श्री महाकाल…

गुजरात से बाबा महाकाल के दर्शन करने आए रितेश गौर ने बताया कि हर वर्ष बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद ही में नववर्ष की शुरुआत करता हूं। आज बाबा महाकाल के दर्शन किए मैं धन्य हो गया।

भोपाल से बाबा महाकाल के दर्शन करने आए जगदीश शर्मा ने बताया कि मैंने सुना था कि बाबा महाकाल सभी के कष्टों का निवारण करते हैं, लेकिन यहां आकर मेरे सभी कष्ट दूर हो गए आप भी बाबा महाकाल के दर्शन करने आए और अपने सभी कष्टों से मुक्ति पाएं हर हर महादेव।

प्रयागराज से बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए दिनेश शुक्ला ने बताया कि बाबा महाकाल के दर्शन करने प्रतिवर्ष उज्जैन आते हैं। बाबा महाकाल के प्रति हमारी आस्था है यही कारण है कि उनके दर्शन किए बिना हमें चैन नहीं मिलता है। मौका मिलता ही हम उनके दर्शन करने यहां आ जाते हैं।

प्रयागराज से आए राकेश जोशी ने बताया कि बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए दोस्तों के साथ उज्जैन आए थे। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा जो व्यवस्थाएं की गई हैं, काफी अच्छी है। हमें यहां आकर काफी अच्छा लगा।

नागपुर से दर्शन करने आए ऋषिकेश ने बताया कि बाबा महाकाल के दर्शन कर काफी अच्छा लगा। आज नववर्ष पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में देश भर से श्रद्धालु यहां आए हैं आप भी यहां आए और बाबा महाकाल का आशीर्वाद ले।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *