उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज

एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो

एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्‌द्घाटन करने 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी में रोड शो भी करेंगे। रोड शो एयरपोर्ट से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक करीब आठ किमी का होगा। पीएम को उसी दिन रेलवे स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण भी करना है। पीएम के दौरे को लेकर स्थानीय भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार देर शाम जिला संगठन की बैठक हुई। इसमें उनकी एयरपोर्ट के पास होने वाली रैली की तैयारियों का खाका खींचा गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि आसपास के जिलों से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में समर्थकों को रैली स्थल पर लाने के लिए कहा गया है। इनकी संख्या एक लाख से अधिक होगी।

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी रैली के बाद रोड शो भी कर सकते हैं। इस संबंध में शनिवार को कमिश्नर गौरव दयाल के साथ बैठक होगी। इसमें सभी जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। वहीं, कमिश्नर ने आईजी प्रवीण कुमार व एसएसपी राजकरन य्यर के साथ एयरपोर्ट और प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली स्थल का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *