मध्य प्रदेश

ग्वालियर पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर लूट कांड का किया खुलासा ,लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर में हुई दिनदहाड़े बहुचर्चित प्रॉपर्टी डीलर लूट कांड का खुलासा कर पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले इंटरस्टेट 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 3 देसी कट्टे,11 जिंदा राउंड और लूटी गई 14 लाख रुपए में से 7 लाख 75 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। फिलहाल बदमाशों से पुलिस की पूछताछ जारी है।

लूट की यह सनसनीखेज वारदात 23 दिसंबर की शाम को ग्वालियर की डबरा सिटी के कोतवाली थाना क्षेत्र ठाकुर बाबा रोड पर प्रॉपर्टी कारोबारी मनोहर हबलानी के साथ हुई थी.. लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश CCTV कैमरे में भी कैद हुए थे, दो बाइक पर सवार होकर आए 5 बदमाशों ने चंद मिनटों में लूट की वारदात को अंजाम दिया था..IG ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सेना ने लूट कांड का खुलासा करते हुए कहा कि मौके से सभी फॉरेंसिक साक्ष्यों को इकट्ठा किया गया और इस आधार पर पुलिस ने कई CCTV फुटेज चेक किए, डबरा पुलिस की आधा दर्जन टीमें क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी..

शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर दो बदमाशों को चांदपुर तिराहे के पास से बदमाश कालका उर्फ भोला कुशवाह, नाहर सिंह उर्फ गुड्डू, सुमित, सागर और कृष्णा बैस को गिरफ्तार किया है,सभी बदमाश शिवपुरी, दतिया और झांसी के रहने वाले हैं,वहीं इनके कब्जे से 315 बोर के दो कट्टे एक अधिया, 11 जिंदा राउंड और लूटी गई 14 लाख रुपए की रकम में से पौने आठ लाख रुपए बरामद कर लिए हैं, जबकि बाकी रकम बदमाशों ने अपने शौक और एस पर उड़ा दिए। फिलहाल बदमाशों से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है और अन्य जिलों से भी इनका अपराधिक रिकॉर्ड चेक कराया जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *