छत्तीसगढ़ में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन तय, सिर्फ 62 ब्लॉक सेफ, जानें आपके शहर का हाल, coronavirus update Red Orange and Green zones fixed by cg government lockdown 4 rules for city | raipur – News in Hindi
रायपुर. कोविड-19 (COVID-19) वैश्विक महामारी के बीच केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को कलर जोन के निर्धारण को लेकर दिए गए अधिकारों के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी 28 जिलों का कलर जोन निर्धारित कर दिया है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बीते 1 हफ्ते से दोगुनी से भी अधिक रफ़्तार से नए मरीजों के मिलने के बाद सरकार ने किसी भी जिले को ग्रीन जोन (Green Zone) में शामिल नहीं किया है. लेकिन प्रदेशभर के 62 विकासखंडों को ग्रीन जोन में रखा गया है. कलर जोन निर्धारण में राजधानी रायपुर (Raipur) जिले को राहत मिली है. पूर्व में 30 अप्रैल को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित कलर जोन में रायपुर जिले को रेड जोन में रखा गया था जिसे राज्य सरकार ने बदल कर ऑरेंज जोन में शामिल किया है. रायपुर (Raipur) में ना के बराबर मरीज मिलने के बाद भी रायपुर जिला पूरे 22 दिनों तक रेड जोन में रहा.
आप का जिला-विकासखंड किस जोन में
ऑरेंज जोन में 25 जिले के 80 विकासखंड