मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में बुधवार की सुबह कपड़ा शोरूम मैं आग लगने से हड़कंप मच गया। आप को बता दे कि दूसरी मंजिल पर फसे दो बुजुर्गो ने इस हादसे में दम तोड़ दिया है और उन दोनों के शव को सुबह करीबन 11:30 के आसपास निकल गया।
एसडीएम संजय दुबे ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर कपड़ा शोरूम है पहली मंजिल पर मालिक मनोज जैन उनकी मां पत्नी और दो बच्चे रहते हैं दूसरी मंजिल पर उनके चाचा देवेंद्र जैन और चाचा सुलोचना जैन रहते थे सुबह आग लगने पर मनोज परिवार के साथ बिल्डिंग से बाहर निकल आए लेकिन उनके चाचा चाचा दूसरी मंजिल पर फंस गए जिससे उनकी हादसे में मौत हो गई।