पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन गुरुवार की रात को हो गया. उन्होंने 92 वर्ष की उम्र में दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत प्रदेश के अन्य नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने बिहार को कई सौगात दिए थे. खासकर 2008 में बाढ़ से मची तबाही के दौरान वो हालात देखने भी बिहार पहुंचे थे और सरकार के खजाने भी प्रदेश के लिए खोल दिए थे. इसके अलावे भी उनके कई योगदान हैं जो आज भी याद किए जाते हैं.