राजनीति

पीएम मोदी ने AAP पर ऐसे कसा तंज, 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी आप-दा से घिरी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्लीवासियों को 4,500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ के संकल्प के तहत दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को फ्लैट का चाबियां सौंपी। इस दौरान पीएम ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी आप-दा से घिरी है। अन्ना हजारे को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया।

2025 भारत का बड़ा मैन्युफैक्चिरंग हब बनाने का वर्ष होगा

पीएम मोदी ने कहा, ये साल को भारत का बड़ा मैन्युफैक्चिरंग हब बनाने का वर्ष होगा। 2025 में हमारी भूमिका सशक्त होगी। हम तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं। आज जिन योजनाओं को शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है, उसमें गरीबों के लिए घर हैं। मैं सभी भाईयों, बहनों ,माताओं को बधाई देता हूं। उन्हें झुग्गी बस्ती की जगह अपना घर होगा। जिन्हें ये घर मिले हैं स्वाभिमान और आत्मसम्मान का घर है। आपकी खुशी का उत्सव का हिस्सा बनने ही आया हूं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *