बहराइच। कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव पथरवा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले।हमले एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल को लेकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर कारवाई की मांग की।गांव पथरवा निवासी दो पक्षों में किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। करीब 10दिन पहले भी दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी लेकिन गांव के गणमान्य लोगों ने पंचायत कर मामला निपटा दिया था। बुधवार को दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर कहा सुनी हो गई।मामला इतना बढ़ा कि दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले जिसमें एक पक्ष के शाहरुख गंभीर घायल हो गया। परिजन घायल को लेकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। इंस्पेक्टर सत्यवीर अत्री ने बताया तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।