महाकुंभ के अंतिम चरण में बढ़ेगा श्रद्धालुओं का दबाव, एक्शन में रेलवे… ट्रेन के टाइम पर ही स्टेशन में मिलेगा प्रवेश
महाकुंभ के अंतिम चरण में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब टिकट होने पर ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए जबलपुर जंक्शन के साथ ही कटनी और सतना स्टेशन में तैयारी कर ली गई है।इस सप्ताहांत से लेकर महाशिवरात्रि तक तीनों रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर वाणिज्य और सुरक्षा कर्मियों की अतिरिक्त संख्या में तैनाती होगी। यात्रियों की टिकट का परीक्षण कर, संबंधित समय पर ट्रेन होने पर ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। यह कवायद प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ को बेकाबू होने से रोकने के लिए गया है।