मोदी सरकार में भारत बना इनोवेशन हब, चीन-अमेरिका को भी छोड़ा पीछे, पेटेंट कराने में हुआ आगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार युवाओं के बीच स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह की योजनाओं की शुरुआत की है, जिसका असर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नजर आने लगा है. धीरे-धीरे भारत अब इनोवेशन का हब बनता जा रहा है. चीन और अमेरिका जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए पेटेंट रजिस्ट्रेशन में भारत ने कई कीर्तिमान बनाएं हैं. साल 2022 में भारत ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत में पेटेंट एप्लिकेशन में हुई बढ़ोतरी हमारे युवाओं की बढ़ती इनोवेटिव लगन को दिखाता है. ये आने वाले दिनों का एक बेहद सकारात्मक संकेत है