मध्य प्रदेश

रतलाम के महू-नीमच हाईवे पर ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे ढाबे की दीवार से टकराया, चालक की मौत

रतलाम। महु- नीमच हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर इप्का केमिकल फैक्ट्री के समीप एक ट्रक असंतुलित होकर सडक से नीचे उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सड़क से नीचे उतरने के बाद ट्रक एक ढाबे की दीवार से जाकर टकरा गया। दुर्घटना में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह साढे नो से दस बजे के बीच जावरा की तरफ से लोहे के पाइप से भरा ट्रक रतलाम की तरफ आ रहा था। तभी इप्का फैक्ट्री व सेजावता फंटे के बीच ट्रक असन्तुलित होकर सड़क से नीचे उतर कर ढाबे की दीवार से जा टकराया। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक में पीछे रखे लोहे के पाइप आगे की तरफ जाकर आरपार हो गए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *