लॉकडाउन ने लगाया ब्रेक, रेलवे को करीब 100 करोड़ के नुकसान की आशंका, Lockdown effect railways feared loss of Rs 100 crore | raipur – News in Hindi

रेलवे को काफी नुकसान हुआ है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रायपुर रेल मंडल के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पवार ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से ट्रेन प्रभावित रही हैं.
छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि रेलवे को देश का लाइफ लाइन कहा जाता है. इसी के माध्यम से आवागम अधिकांश लोग करते हैं. माल ढुलाई, खनिज वस्तुओं का परिवहन भी इसी के माध्यम से होता है. छ्तीसगढ़ में खनिज संपदाओं की भरमार है. साथ ही अमूमन हर प्रांत के लोग यहां रहते हैं. कोविड -19 के संक्रमण को रोकने के लिए रेल परिवहन पर पूरी तरह से विराम लगा दिया गया था. हालांकि अब कुछ ट्रेनों की आवाजाही की अनुमति मिली है. मगर लॉकडाउन के दौरान अब तक प्रति दिन एक करोड़ के हिसाब से रेलवे के रायपुर जोन को नुकसान हो चुका है.
रेलवे को हुआ नुकसान
रायपुर रेल मंडल के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पवार ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से ट्रेन प्रभावित रही हैं. चुनिंदा माल-वाहक ट्रेनें चलाई गई जिसकी वजह से रेलवे को नुकसान हुआ है. स्थिति सामान्य होने का है सब को इंतजार है. लॉकडाउन हटने का सबको बेसब्री से इंतजार है. आवागमन के साधन पूरी तरह से बंद हैं. रेल एक ऐसा माध्यम है जो सुविधा के साथ सुरक्षित यात्रा के लिए बेहतर होता है. क्योंकि लॉकडाउन है और लोग जहां तहां फंसे हैं, ऐसे में रेल,सवारी ट्रेन नहीं चल रहा है. ऐसे में राजस्व का नुकसान लाजमी है.ये भी पढ़ें:
लॉकडाउन में भी गूंजेगी शहनाई, सात फेरों से पहले पूरी करनी होंगी ये शर्त
मुंगेली के क्वारंटाइन सेंटर में बवाल, पुलिस ने 22 मजदूरों पर दर्ज किया FIR
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 22, 2020, 5:54 PM IST