सतना मेडीकल कॉलेज : ट्रेनिंग डाक्टर को स्टूडेंट ने दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल
सतना। एमपी के सतना में सोमवार की रात पप छात्रों व ट्रेनी डाक्टरों के बीच जमकर विवाद हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल पूरा मामला सतना मेडीकल परिसर में छात्रों व ट्रेनी डाक्टरों के बीच जमकर विवाद हुआ इस दौरान परिसर में खड़ी बाइकों में भी तोड़फोड़ की गई। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की ओर से थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी।
मेडिकल कालेज के द्वितीय वर्ष के छात्रों व ट्रेनी डाक्टरों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ इसकी वजह सामने नहीं आई है। विवाद का पता लगाने के लिए कोलगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन किसी की ओर से शिकायत न आने पर खाली हाथ लौट आई।