सुकमा: लॉकडाउन बढ़ते ही पैदल कोंटा पहुंचे मजदूर, SDM बोले- अब हो रही काफी मुश्किल, Laborers reach Konta after lockdown extended SDM said Now getting very difficult | sukma – News in Hindi

मजदूरों की हर तरह से मदद प्रशासन कर रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
कोरोना मरीजों (Coronavirus) की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown 3.0) को दो हफ्ते और बढ़ाने का फैसला किया है.
कोंटा पहुंची मजदूर बिंदा साहू के मुताबिक मजबूरी में 8 माह की बच्ची के साथ पैदल जाने का फैसला लिया. 5 दिन तक चलने के बाद कोंटा पहुंचे है. इन 5 दिनों में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में रहने वाले कृष्णा साहू, धन्नू साहू के मुताबिक दोनों विजयवाड़ा में अपने परिवार के साथ तीन महीने पहले मजदूरी के लिए गए हुए थे. लेकिन जैसे ही लॉकडाउन हुआ तो खाने-पीने की चीजें हमारे पैसे खत्म हो गई. आवागमन ठप्प था, ऐसे में हमारे सामने पैदल चलकर जाने के अलावा कोई विकल्प नही था. इसलिए हम अपने बच्चो के साथ पैदल रवाना हुए.
मजदूों ने बताई मुश्किलें
पैदल चलने का फैसला तो ले लिया लेकिन यह बिल्कुल भी आसान नहीं था. मजदूर धन्नू की 2 वर्ष तो कृष्ण 2 माह की बच्ची के साथ रवाना हो गए. पति के कंधे पर समान था और पत्नियों के कंधे पर बच्चियां थी. कभी इतना पैदल चलने की नौबत नही आई थी. लिहाजा 300 किमी का सफर तय करने में 5 दिन लग गए.पैदल पहुंचे बिंदा और पूजा ने बताया कि बीच में आने वाले गांव के लोगों से जो भी मिल जाता उसी से हम अपना और बच्चों का पेट भर लेते. फिलहाल दोनों परिवार समेत 13 लोगों को कोंटा में क्वारंटीन किया गया है. 14 दिन रहने के बाद उन्हें गृहग्राम के लिए भेजा जाएगा. प्रशासन सभी मजदूरों की मदद कर रही है.
खोजनी पड़ रही जगह
एसडीएम हिमाचल साहू ने बताया कि वर्तमान 676 मजदूरों को क्वारंटीन में रखा गया है. यहां हर दिन लोग आ रहे हैं. सब को रखना काफी मुश्किल हो जाता है. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रखने के लिए हर दिन नया जगह देखना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:
CM भूपेश बघेल की केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से चर्चा, रेड जोन से इस शहर को हटाने का अनुरोध
CG Lockdown: एन्ट्री पाइंट पर देनी होगी यात्रा की जानकारी, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सुकमा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 2, 2020, 9:23 AM IST