जनपद सीतापुर के कोतवाली सिधौली विश्व रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बाइक सवार छात्रा को सिधौली की तरफ से आ रहे ओवरलोड मौरंग लगे ट्रक संख्या UP34BT8169ने टक्कर मार दी टक्कर लगने से छात्र जमीन पर गिर पड़ा सड़क पर गिरे छात्र के सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई मृतक छात्र रूनकापुर गांव का निवासी शिव शंकर 18 वर्ष विश्व स्थित, सिटी मांटेसरी स्कूल का, छात्र था शिव शंकर की मां गुड़िया देवी रुकनापुर, गांम सभा की ग्राम प्रधान हैं शिव शंकर अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थाउसकी दो पहने भी थी इसका विवाह हो चुका है मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम का माहौल व्याप्त है घर वालों और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है सबका यही कहना है कि है ईश्वर अब आपने यह क्या किया इस मौके पर सिधौली पुलिस स्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि ट्रक चालक और ट्रक को पकड़ लिया गया है अभियोग पंजीकृत कर उचित कार्रवाई की जाएगी।शव को कब्जे में लेकर पीएम है तो जिला मुख्यालय को भेज दिया गया है