उत्तर प्रदेश

हाईवे पर कार व बोलेरो की टक्कर में एक की मौत, 10 घायल

झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रैपुरा थाना अंतर्गत देवीपुर गांव के पास आमने सामने से कार व बोलेरो की टक्कर हो गई। इसमें एक की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। मृतक परदवा मऊ के निवासी थे जो कार से अपने नाती की बरात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।मऊ परदवां के 65 वर्षीय कृष्णधर द्विवेदी कार से अन्य परिजनों के साथ अपने नाती की बरात में कर्वी आ रहेथे। जैसे ही गुरुवार की रात कोलगभग 9 बजे देवीपुर गांव के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही बोलेरो से कार की टक्कर हो गई। इसमें उनकी मौत हो गई। इसकेअलावा नत्थू , विनय, धीरू घायल हुए। बोलेरो सवार सगीना, देवीदयाल, खलील, संजय व विष्णुदत्त समेत 10 लोग घायल हुए। सीओ निष्ठा उपाध्याय नेबताया कि घायलों को रामनगर सीएचसी मेंभर्ती कराया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *