उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का चला बुलडोजर

नव निर्मित जीजीआईसी परिसर में अवैध मकान बनाकर रह रहा था दबंग परि

महोबा नगर पालिका परिषद क्षेत्र के रामनगर स्थित नवनिर्मित जीजीआईसी परिसर में अवैध मकान निर्माण करना एक दबंग परिवार को महंगा पड़ गया । एसडीएम के आदेश पर नगर पालिका प्रशासन ने इंटर कॉलेज के अंदर आवासीय मकान को बुलडोजर से ढहाकर नेस्तनाबूत कर दिया है । महोबा जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर हुई बुलडोजर की कार्यवाही से अवैध अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया है ।

महोबा नगर पालिका क्षेत्र के रामनगर जीजीआईसी मैं एक दबंग व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर मकान का निर्माण कर लिया गया था । इस मकान में पूरा का पूरा परिवार सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण किए हुए था । जिसे आज बुलडोजर से ढहाया गया है । छात्राओं की बेहतर शिक्षा के लिए शासन द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है। जिससे आसपास के गांव में पढ़ने वाली छात्राओं को बेहतर शिक्षा के साथ आसानी से प्रवेश मिलकर शिक्षा का मार्ग प्रशस्त हो सके । सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही नवनिर्मित बिल्डिंग में छात्राओं के लिए यह इंटर कॉलेज वरदान साबित होगा। महोबा जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर हुई कार्यवाही से अवैध अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया है ।

जितेंद्र कुमार SDM महोबा

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *