आतंकवादी हमले पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया बयान
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि अब तो मानना पड़ेगा कि आतंकवाद का धर्म होता है और ये इस्लाम है, उन्होंने कहा जब ये पूछकर गोली मारी जा रही है कि तुम हिंदू हो तो हमें चिंता हो रही है कि हम अब हिन्दुओं की रक्षा कैसे करें ?
ग्वालियर पहुंचे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर दुःख जताया और कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और जम्मू कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती..आतंकवादी कैसे पहलगाम में घुस आए और पर्यटकों को निशाना बनाया.. आपके सुरक्षित कश्मीर के दावे कहां गए ? 370 हटने के बाद कश्मीर में अमन चैन के वादों ओर दावों का क्या हुआ ?
शंकराचार्य ने मोदी सरकार पर नाराजगी जताते हुए ये भी कहा कि सरकार ने चार फैसले ले लिए और अब इसका चुनावों में राजनैतिक लाभ उठा लेंगे.. लेकिन जिनके कारण ये सब हुआ उनका क्या ? जिसने किया उसे तो सजा मिलेगी और मिलाना भी चाहिए.. इसका बदला तो लिया ही जाना चाहिए… लेकिन जिसकी जिम्मेदारी थी और वो उससे चूक गया उसे सजा कौन देगा ? उसकी पहचान कौन करेगा ?
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने हिन्दुओं के पलायन के सवाल पर कहा कि अज जब देश में हिंदुओं की सरकार है MP में तो 20 साल से ज्यादा समय से हिंदुओं की सरकार है फिर क्यों ऐसा हो रहा है.. ये सवाल तो सरकार को ही देना होगा.. आतंकवाद के धर्म के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं कहता हूँ आतंकवाद का धर्म होता है आज साबित हो गया है और ये धर्म है इस्लाम है..आखिर क्यों इस्लाम धर्म के गुरु नहीं कहते कि ये जो कर रहे हैं वे मुसलमान नहीं है ? क्यों ऐसे लोगों को इस्लाम से ख़ारिज नहीं किया जाता ?
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंदने ये भी कहा कि राष्ट्र के हित का मतलब है बहुसंख्यक लोगों का हित और वे हैं सनातन धर्मी हिंदू लेकिन 78 साल से हिंदुओं की एक मांग गौहत्या बंद करने रही है लेकिन ये मांग को कोई सरकार पूरा नहीं कर पाई..चाहें कांग्रेस की सरकार रही हो, वामपंथी सरकारें हो या भाजपा की सरकार हो.. किसी ने ये नहीं किया इसलिए अब देश में सनातनी विचारधारा की.. राजनीति की जरूरत है।