राजनीति

 इंडिया गठबंधन व कांग्रेस रही मोदी के निशाने पर, गढ़ में आकर हुड्डा पर एक शब्द नहीं

सोनीपत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ कहे जाने वाले गोहाना क्षेत्र में विजय संकल्प रैली कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इंडिया गठबंधन के साथ ही वह गांधी परिवार पर पूरी तरह हमलावर नजर आए। हालांकि पूरी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भूपेंद्र हुड्डा पर एक शब्द तक नहीं कहा। गांधी परिवार को शाही परिवार बताते हुए कटाक्ष करते रहे।
प्रधानमंत्री के गोहाना में रैली रखने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह भूपेंद्र हुड्डा पर जरूर निशाना साधेंगे, लेकिन उन्होंने अपने पूरे भाषण में हुड्डा को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की। नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की धरती को देशभक्तों की धरती बताते हुए यहां के युवाओं की सेना व खेलों में भागीदारी के जमकर कसीदे गढ़े। गोहाना में उनका पूरा भाषण राम मंदिर, अनुच्छेद 370 व सेना पर ही फोकस रहा। इन तीनों मामलों में खुद की उपलब्धियां बताते हुए कांग्रेस की नाकामियां भी खूब गिनवाईं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने हरियाणा की रोटी खाई है। इसलिए यहां की माताओं, बहनों का उन पर कर्ज है और वह इस कर्ज को जरूर उतारेंगे। गोहाना की मशहूर मातूराम की जलेबियों का भी उन्होंने जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 4 जून को मातूराम की जलेबियों का क्या होगा। सारी की सारी दुकान खाली हो जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *