एमपी चुनाव: सीएम शिवराज के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे मिर्ची बाबा , सपा ने की अपने प्रत्याशियों की सूची जारी
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। शुक्रवार रात जारी हुई लिस्ट में 29 प्रत्याशियों के नाम हैं। जिसमें बुधनी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने सपा ने मिर्ची बाबा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, सिंगरौली की देवसर सीट से डॉ सुषमा प्रजापति को मैदान में उतारा है।शुक्रवार रात समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी । इस लिस्ट में 29 प्रत्याशियों के नाम हैं। सपा ने सीहोर की बुधनी विधानसभा सीट से महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। मिर्ची बाबा ने सोमवार को यूपी के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें चुनाव लड़ने की शुभकामनाएं दी थीं।