कटनी। सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी कटनी स्टेशन से होकर सोमवार की दोपहर को गुजरी। मालगाड़ी जैसे ही कटनी स्टेशन से कर्व लाइन के जरिए मुड़वारा की ओर मुड़ी अचानक तेज आवाज के साथ बीच की तीन बोगियां पटरी से एक के बाद एक उतरीं और पटरी का हिस्सा, नीचे लगे स्लीपरों को तोड़ते हुए मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। चालक ने ब्रेक लगाते हुए गाड़ी को रोका। स्टेशन के नजदीक हुए हादसे के चलते तत्काल रेलवे का स्टाफ मौके पर पहुंच गया और कुछ ही देर में एनकेजे सहित अन्य स्टेशनों से अधिकारी व कर्मचारी के साथ दुर्घटना राहत कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। शाम से लेकर देर रात तक पटरी से नीचे उतरे डिब्बों को पटरी पर वापस लाने की कवायद जारी रही।