मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने स्वावलंबी बने दिव्यांगों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

पंचायत स्तर पर भी दिव्यांगोें के प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम करने के निर्देश* *दिव्यांगजनजों को साईकिल और वृद्धजनों को आवश्यक सामग्री वितरित की गई*——अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर सी.आर.सी. केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम कलेक्टर पार्थ जैसवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एसडीएम अखिल राठौर, राजमणी पाल निदेशक सीआरसी सहित अन्य अधिकारी, समाजसेवी और दिव्यांगजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्जवलन के साथ हुआ।कलेक्टर श्री जैसवाल द्वारा 15 स्वावलंबी बने दिव्यांगों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही एडिप योजनांतर्गत 5 दिव्यांगों को मोट्रेट साईकिल, एक दिव्यांग को ट्राईसाइकिल, और राष्ट्रीय वायोश्री योजनांतर्गत 8 वृद्धजनों को कान की मशीन, कमर और घुटने के पट्टे, छड़ी, व्हीलचेयर, कमोड सीट आदि सामग्री वितरित की गई। इसके साथ ही दौड़, भाषण एवं नृत्य, फैशन सो एवं संगीत गायन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दिव्यांगों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने पर मैडल से सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के प्रोत्साहन को बढ़ाने और अच्छा काम करने वालों को सम्मानित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम ग्राम स्तर भी आयोजित किए जाएं। साथ ही संस्था के दायित्यों का विस्तार करें और सर्वे कराते हुए लोगों को दूरस्थ ग्रामों में शासन की योजनाओं से अवगत कराएं और वंचित दिव्यांगजनों को चिंहित करें ताकि कोई भी दिव्यांग शासन के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने अच्छा कार्य कर रहे एनजीओ को भी शामिल करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम का समापन जिला न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल चौधरी की उपस्थित में हुआ। उन्होंने कहा सीआरसी के द्वरा दिव्यांगता पुनर्वास के लिए किए जा रहे कार्य और प्रयास सराहनीय है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *