उत्तर प्रदेश राजनीति

कांग्रेस धोखेबाज पार्टी, मप्र में 6 सीटें देने की बात से मुकर गई : अखिलेश

लोकसभा चुनाव के पहले ही प्रदेश में इंडिया गठबंधन में दरारें दिखने लगी है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन न होने से नाराज़ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी पर बिना किसी लाग लपेट के हमला बोल। उन्होंने कहा कि कांग्रेस धोखेबाज पार्टी है मध्यप्रदेश में गठबंधन को सीट देने के आश्वासन के बाद भी मुकर गई।पता होता तो कि आईएनडीईआईए विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं करेगी तो हम अपने नेताओं को वार्ता के लिए भेजते ही नहीं और न ही उनके नेता के फोन उठाते ।इसका मतलब यही है कि दूसरे दलों को कांग्रेस बेवकूफ बना रही है। अब जैसा व्यवहार किया वैसा हम ही करेंगे। गुरुवार को पार्टी प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए शाहजहांपुर जाते हुए सीतापुर में पार्टी जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि मध्यप्रदेश में वरिष्ठ नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय व कमलनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेताओं से देर रात तक चर्चा की हमारे आंकड़े देखकर कर छह सीटों का आश्वासन दिया लेकिन जब सूची जारी की तो समाजवादी पार्टी शून्य रही। कांग्रेस ने गठबंधन को सीटें न देकर हमें धोखा दिया। उत्तर प्रदेश व केंद्र के लिए भविष्य में गठबंधन की बात आएगी तो हम भी सोचेंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *