गाजा की महिलाएं पीरियड्स रोकने के लिए खा रही दवाएं, नहाने और कपड़े बदलने में भी मुश्किल, जानें वजह
Dark Reality of Israel and Hamas war in Gaza:
गाजा. इजरायल-हमास जंग लगातार जारी है. भीषण युद्ध के 26वें दिन हमास के साथ हूती विद्रोहियों ने भी इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. इससे आने वाले दिनों में स्थित बेहद खराब हो सकती है. इसी बीच, गाजा में महिलाओं से जुड़ी एक मार्मिक रिपोर्ट सामने आई है. लाखों महिलाओं के विस्थापित होने के बाद उनकी स्थिति दिन ब दिन बदतर होती जा रही है. महिलाओं के जंग के बीच कपड़े बदलने और नहाने के लिए भी प्राइवेसी नहीं मिल रही है. इतना ही नहीं, पीरियड्स के दौरान उन्हें सैनेट्री नैपकिन भी मुहैया नहीं हो पा रहे हैं.जंग के बीच गाजा में विस्थापित महिलाएं भीड़भाड़ रहने से वह अपनी साफ-सफाई का ख्याल रखने में भी परेशानी झेल रही हैं. सबसे बड़ी समस्या महावारी की है. महिलाएं इसे टालने के लिए दवाओं का सेवन कर रही हैं. ऐसे में डॉक्टर्स ने इस पर चिंता जाहिर की है. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के खान यूनिस में नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स में गायनोलॉजिस्ट प्रसूति एवं स्त्री रोग चिकित्सा सलाहकार डॉ. वालिद अबू हताब ने बताया कि गोलियां गर्भाशय की परत को झड़ने से रोकने के लिए प्रोजेस्टेरोन हार्मोन के स्तर को बढ़ाती रहती हैं, जिससे माहवारी में देरी होती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि पीरियड्स रोकने वाली दवा के ज्यादा सेवन से कई हेल्थ प्रॉब्लम महिलाओं को झेलनी पड़ सकती है.
गाजा की रहने वाली सलमा कहती है कि वह इस जंग में अपने जीवन के सबसे बुरे दौर का अनुभव कर रही है. उसने कहा, “डिप्रेशन की वजह से इस महीने मुझे दो बार माहवारी से गुजरना पड़ा.” सलमा गाजा के तेल अव हवा इलाके से भाग कर अल-बलाह रिफ्यूजी कैंप में रह रही हैं. वह कहती हैं कि दुकानों में पर्याप्त मात्रा में सैनिटरी पैड उपलब्ध नहीं है.सलमा ने पीरियड्स की समस्या से परेशान होकर इसे टालने की गोली खा ली. सलमा को उम्मीद है कि उन्हें दोबारा इन गोलियों को खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि जंग जल्द ही खत्म हो जाएगी. वहीं, 55 साल की समीरा अल सादी बेहद निराश हैं, क्योंकि उनकी 15 साल की बेटी को पहली बार पीरियड्स हुए हैं. वह परेशान है कि उनकी बेटी को जरूरी सैनेट्री पैड और पानी जैसी बुनियादी चीजें नहीं मिल पा रही है.