चुनावी रंग: चुनावी सभा में दिखाई दिया- शबरी का प्रसंग, सीएम शिवराज को लाड़ली बहन ने अपने हाथों से खिलाया सीताफल
सागर। जिले के देवरी में भाई शिवराज पर बहन ने दिखाया लाड़,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी लाड़ली बहनों का अपरंपार स्नेह मिल रहा है। कभी बहन अपने हाथों से भोजन बनाकर भाई शिवराज को खिला रही हैं तो कहीं भांजी अपने गुल्ल्क से राशि अपने मामा को दे रही हैं, ताकि मामा चुनाव में उसे खर्च कर सके। एक ऐसा ही नजारा गुरुवार को सागर जिले के देवरी में देखने को मिला, जहां एक बहन ने अपने भाई शिवराज पर लाड़ दिखाकर प्यार से सीताफल खिलाया। हुआ यूं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवरी में चुनावी रैली कर रहे थे। इसी दौरान एक लाड़ली बहन मंच के पास आई और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए सीताफल लेकर आई। यह देखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भावविभोर हो गए। बहन ने अपने हाथों से भाई शिवराज को सीताफल का स्वाद चखाया। यह दृश्य देखकर हमें शबरी की कथा याद आ गई। जिस भावुकता और आत्मीयता के साथ शबरी माता, भगवान श्री राम को बेर खिलाती हैं और प्रभु श्रीराम उनके मनोभावों को समझकर झूठे बेर भी स्नेह और प्रेम से खाते हैं। ऐसा ही एक नजारा आज सागर जिले की देवरी में देखने को मिला। सभा मंच के पास एक बहन टोकरी में अपने लाड़ले भैया शिवराज के लिए सीताफल लेकर पहुंची, भैया शिवराज ने ये नजारा देखा और अपनी बहन के आतिथ्य को स्वीकार करते हुए उनके हाथों से सीताफल खाए। सभा में उपस्थित हजारों के संख्या भाई-बहन के इस भावुक, प्रेम और अपनेपन के प्रसंग की साक्षी बनीं।
15 साल में मोड़ा भओ, चूम चूम के मार दओ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवरी में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी गुटबाजी से ही बाज नहीं आते। उन्होंने एक कहावत कहते हुए कांग्रेस की पिछली सरकार पर निशाना साधा। सीएम शिवराज ने कहा कि 15 साल में मोड़ा भओ, चूम चूम के मार दओ। 15 साल में सरकार बनी, 15 माह में ही चली गई।