मध्य प्रदेश

छतपुर: टैक्सी की ट्रक से जोरदार भिड़ंत,7 लोगों की मौत ,6 गम्भीर रुप से घायल

छतरपुर । मंगलवार की सुबह फोरलेन पर ग्राम कदारी के समीप सवारियों से भरी अनियन्त्रित टैक्सि सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा गयी, इससे एक साल की बच्ची समेत 7 लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। टैक्सि में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के 2 परिवार सवार थे, जो महोबा रेलवे स्टेशन से छत्तरपुर जिले के एक तीर्थ स्थल पर जा रहे थे। बताया गया कि टैक्सि चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का श्रीवास्तव परिवार तथा लखनऊ का यादव परिवार छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में मौजूद एक तीर्थ स्थल पर आ रहा था। मंगलवार की रात करीब 2 बजे उक्त दोनों परिवार ट्रेन से महोबा रेलवे स्टेशन पहुँचे 14 पर और यहाँ से धार्मिक स्थल पर आने के लिए दोनों परिवार टैक्सि क्रमांक यूपी 95 एटी 2421पर सवार हुए। चालक प्रेम नारायण कुशवाहा टैक्सी में 13 सवारियां को बैठा कर तीर्थ क्षैत्र की ओर जा रहा था तभी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम कदारी के पास फोरलेन पर उसे नींद की झपकी आ गई और टैक्सी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे की ओर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक प्रेम नारायण कुशवाहा सहित पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि अन्य सवारियां गम्भीर रुप से घायल हो गयी जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *