मध्यप्रदेश के जबलपुर में सावन के दूसरे सोमवार को गौरी घाट में मां नर्मदा की पूजन अर्चन के बाद संस्कार कांवड़ यात्रा निकाली गई। कांवड़ यात्रा गौरीघाट से प्रारंभ होकर रामपुर, बंदरिया तिराहा, गोरखपुर, शास्त्री ब्रिज, मालवीय चौक, सराफा, बेलबाग, घमापुर, कांचघर, सतपुला, गोकलपुर, रांझी, खमरिया होते हुए कैलाश धाम में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के साथ समाप्त होगी।
नर्मदा का जल और दूसरे पात्र में पौधे लेकर संस्कारधानी की गलियों में निकले
इस यात्रा में कांवड़िए एक पात्र में मां नर्मदा का जल और दूसरे पात्र में पौधे लेकर संस्कारधानी की गलियों में निकले। भोलेनाथ के जय घोष के साथ कांवड़िए 35 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे।