‘जब धांधली का पता चलता है तो भाजपा युवाओं पर लाठीचार्ज करती है’, पटना की घटना पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा रद करने की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा की। पार्टी ने कहा कि बल प्रयोग करके यह छात्रों के मनोबल को तोड़ने की कोशिश है।कांग्रेस ने भाजपा पर देशभर में पेपर लीक माफिया का जाल फैलाने का आरोप लगाया। यह भी कहा कि माफिया युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है। पार्टा का आरोप है कि पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पेपर लीक और धांधली को छिपाने की खातिर की गई है।