जय श्री राम’ का नारा लगाना हुआ गुनाह ! झांसी में स्कूल ने चार छात्रों को किया बाहर, फिर…
जय श्री राम बोलने पर झांसी में चार स्कूली बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया था। इसके बाद हुए हंगामे पर स्कूल मैनेजमेंट बैकफुट पर आ गया और बच्चों को वापस ले लिया।दरअसल मऊरानीपुर में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शुक्रवार को बच्चों को अपनी दक्षता के आधार पर बोलने के लिए कहा गया था। इसके लिए 10 वीं के छात्रों के अलग-अलग कुछ ग्रुप बनाए गए थे। इन्हीं में से एक ग्रुप ने अयोध्या और भगवान श्रीराम के बारे में कुछ बातें कहीं।
नारा लगाने से खफा हुआ स्कूल प्रशासन
ग्रुप के चार बच्चों रौनक, पीयूष, अनुराग और एक छात्रा ने भगवान राम के बारे में अपनी बात कही। उसके बाद बच्चों ने जयश्री राम के नारे से अपनी बात खत्म की. इसके बाद कॉलेज मैनेजमेंट ने इसे राजनीति से प्रेरित नारा माना और बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर आठ दिन के लिए बच्चों को स्कूल से निकाल दिया।
जमकर हुआ विरोध
विद्यार्थी परिषद और हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता शनिवार को स्कूल पहुंच गए। उन्होंने स्कूल गेट के बाहर प्रदर्शन किया और स्कूल प्रधानाचार्य का पुतला फूंका। प्रधानाचार्य के पास जब अधिकारियों के फोन पहुंचे तो मैनेजमेंट बैकफुट पर आया और उसने अभिभावकों को फोन करके बच्चों को फिर कॉलेज भेजने के लिए कहा।
डीआईओएस ने मांगा स्पष्टीकरण
डीआईओएस झांसी राजेश कुमार ने कहा कि स्कूल प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।