उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज

झांसी में जल्द शुरू होगा एयरपोर्ट: योगी


सोलर पॉलिसी में बदलाव कर सकती है सरकार योगी

लखनऊ। यूपी को औद्योगिक शीर्ष राज्य बनाने के अभियान में लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों के लिए सोलर पालिसी में भी बदलाव करने का मन बना लिया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उद्यमी महासम्मेलन के उद्घाटन समारोह में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को सोलर पालिसी पर उद्यमियों के साथ बात करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने में 46 वर्ष लग गए, लेकिन बुन्देलखण्ड झाँसी औद्योगिक क्षेत्र में अभी से ही निवेशक आने लगे हैं। डिफेंस कारिडोर के तहत वहां कई बड़ी कंपनियां आ रही हैं और जल्द ही एयरपोर्ट शुरू होने से गतिविधियों में और तेजी आएगी। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में इस तरह के ट्रेड शो कराने को कहा है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तीन दिवसीय उद्यमी महासम्मेलन स उत्तर प्रदेश के 700 उद्यामी शामिल हो रहे है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार सोलर पालिसी में बदलाव कर सकती है. जिससे छोटे और बड़े उद्यमियों की उद्योग चलाने में आसानी हो। इसके साथ उद्यमियों की मांग पर पूर्ववतों नेट मीटरिंग व्यवस्था बहाल की जा सकती है। दरअसल नेट मीटरिंग की व्यवस्था कुछ समय पहले लागू थी. लेकिन बाद में इसको बदल दिया गया। आइआइए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने अपने स्वागत भाषण में नेट मीटरिंग व्यवस्था फिर से बहाल करने की माग की थी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यूपी में उद्यम के लिए माहौल न होने पर उद्यमी हतोत्साहित थे। 2017 में प्रदेश में हमारी सरकार आने के बाद अपने परंपरागत उत्पादों को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रूप में प्रमोट करने के कार्यक्रम का परिणाम हम सबके सामने है। एक समय उत्तर प्रदेश की रैंकिंग ईज आफ डूइंग बिजनेस में 14वें स्थान पर थी जो आज शीर्ष पर है। निवेश मित्र पोर्टल, निवेश सारथी पोर्टल और आनलाइन इन्सेंटिव प्लेटफार्म की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज दुनिया के निवेशक प्रदेश की ओर देख रहे है। सरकार उद्यमियों के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। एमएसएमई उद्यमी उत्पादों की गुणवत्ता से समझौता नहीं करें। सरकार शासकीय खरीद में प्राचमिकता देगी। हमने टेक्नोलाजी को सुदृढ़ करके इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। हमारी सरकार कुछ शहरों तक नहीं, बल्कि उन इलाकों में भी उद्यम लगा रही है जो अब तक विकास से अपेक्षित थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने मार्स आडिटोरियम में आयोजित ट्रासफार्मिंग एमएसएमई टुवर्ड्स इंडस्ट्री 4.0 एंड स्किल 48 से संबंचित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में प्रदेश भर से एमएसएमई स्टार्टअप्स उद्यमियों ने उत्पादों का प्रदर्शन किया। समारोह में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव (एमएसएमई) अमित मोहन प्रसाद और आइआइए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *