ब्रेकिंग न्यूज मध्य प्रदेश राजनीति

दिग्विजय और कमल नाथ ने प्रियंका गांधी को दी है झूठ बोलने की ट्रेनिंग

भोपाल। आज प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश आईं थी। मैंने उनका भाषण सुना, बहुत झूठ बोल रही थीं। मैं हैरत में रह गया कि क्या कोई इतना झूठ बोल सकता है? वो कह रही थी मध्य प्रदेश में 3 साल में केवल 21 नौकरियां मिली हैं। मेरी बहन प्रियंका— क्या कांग्रेस ने आपको झूठ बोलने की ट्रेनिंग देने के लिए भेजा है या तो जानबूझ कर झूठ बोलती हो या तो दिग्गी और कमल नाथ बड़े कलाकार हैं, कुछ भी बुलवाते रहते हैं। यह बाते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इसी साल 65 हजार भर्ती हो चुकी हैं।
युवाओं और बेरोजगारों को कई योजनाओं का दिया लाभ : सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि फुटपाथ पर सामान बेंचने वालों को 10 हजार रुपए देकर इन्हें काम-धंधे से लगाएंगे। सेल्फ हेल्फ ग्रुप बना कर अपनी बहनों को काम से लगाने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना बनाई है। मेरे बेटे-बेटियों इंदौर, भोपाल कहीं भी काम सीखने जाओगे तो काम सीखने के बदले तुम्हारा मामा तुम्हें 8000 रुपए महीना देगा। ताकि तुम काम सीख सको और तुम्हें पर्मानेंट जॉब मिल सके। लेकिन कांग्रेस को तो केवल झूठ बोलना है।
लाड़ली बहना योजना से परेशान है कांग्रेस : शिवराज
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वो लाड़ली बहना से बहुत परेशान हैं, वे कहते हैं दुबला-पतला आदमी, पता नहीं कहां से लाड़ली बहना लेकर आ गया।
कमल नाथ की किस्मत फूटी थी : सीएम
पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री कमल नाथ पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो कमल नाथ एक ही बात कहते थे, “मैं क्या करूं मेरे पास पैसे ही नहीं है, मेरा खजाना खाली है। मामा खजाना खाली कर गया।” अब तुम्हारे कर्म फूटे हैं तो हम क्या करें भैया..? वह मुझसे कहते हैं, “मामा हर जगह नारियल फोड़ देता है।” अरे, हम काम करते हैं तो नारियल फोड़ेंगे यार। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम सड़क बना रहे हैं तो नारियल फोड़ेंगे, हम सिंचाई की योजनाएं बना रहे हैं तो नारियल फोड़ेंगे, हम सीएम राइज स्कूल बना रहे हैं तो नारियल फोड़ेंगे। हम काम करेंगे तो नारियल फोड़ेंगे। तुम्हारी किस्मत ही फूटी थी तो तुम्हे फोड़ने का मौका ही नहीं मिला।
कांग्रेसियों ने मां-बहनों का अपमान किया : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि मैं कन्या भोज कर रहा था बेटियों के पैर पखार कर पानी माथे से लगा रहा था और उस तरफ दिग्विजय सिंह का बयान आ रहा था, “ये मुख्यमंत्री तो नाटक-नौटंकी करता है।” मुख्यमंत्री ने बहनों से सवाल किया कि क्या कन्या पूजन नाटक-नौटंकी है? कन्या भोज कराना नाटक नौटंकी है क्या? कांग्रेस के नेताओं भारत के संस्कार और सनातन की परम्परा भूल गए हैं। तुम तो अपने भाषणों में मां,बहन और बेटियों को अपमानित करते हो। पिछले उपचुनाव में एक वरिष्ठ नेता जो ग्वालियर संभाग से अनुसूचित जाति से आती है। उनके बारे में कमल नाथ ने कहा ये तो आइटम है। दिग्विजय सिह पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि एक नेता है जो कई वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे वह ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं मुझे कहते हुए भी शर्म आती है, ‘टंच माल’। मैं मां बहन और बेटियों की इज्जत करता हूं। मैं कह रहा हूं, मैं जब तक जिऊंगा मां बहन और बेटियों का मान, सम्मान और इज्जत करता रहूंगा।
जिस भांजी को स्कूटी दी, उस भांजी ने मामा को घर ले जाकर पिलाई चाय
शनिवार को सभा के दौरान मामा—भांजी का प्रेम सामने आया। धार जिले सुंद्रेल में चुनावी सभा के दौरान एक बेटी (वर्षा) ने मंच पर आकर सीएम शिवराज से कहा कि, उसने 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है और आपने स्कूटी दी है। छात्रा ने शिवराज मामा को को अपने घर पर चाय का निमंत्रण दिया। सभा समाप्त होने के बाद बेटी के घर पहुंचे। मामा शिवराज ने वर्षा की स्कूटी चलाई, स्कूटी पर बेटी के साथ फोटो निकलवाई और बेटी के घर में परिवार जनों के साथ बैठकर चाय पी एवं बेटी वर्षा की माँ से राखी भी बँधवाई।
बहनों ने भाई शिवराज को हाथों से खिलाया खाना, भाई ने भी बहनों को कराया भोजन
बुरहानपुर में सभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक जमीन पर बैठ गए और वहां पहुंची महिलाएं अपने भाई शिवराज को हाथों से खाना खिलाने लगीं। एक के बाद एक बहनें अपने भाई को खाना खिला रही थीं। किसी महिला ने मक्के की रोटी खिलाई तो किसी ने टमाटर की चटनी का स्वाद चखाया। दिलचस्प बात यह है कि यह खाना बहनें अपने हाथों से अपने घरों से बनाकर लाई थीं। जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभा स्थल की ओर बढ़े तो बहनों ने कहा भैया आप इतनी मेहनत करते हैं, थक जाते होंगे, थोड़ा खाना खा लो, हम अपने हाथों से बनाकर लाए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी बहनों के इस आग्रह को टाल नहीं पाये और वहीं धरती पर बैठ गए। उसके बाद जो नजारा दिखाई दिया वह भाई—बहन के प्रेम की नई कहानी बन गया। इतना हीं नहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी बहनों को खाने अपने हाथों से खिलाया।
मुख्यमंत्री ने यहां की चुनावी सभाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कीं। वे सबसे पहले बुरहानपुर जिला पहुंचे। इसके बाद धार जिले के सुद्रेंल और खरगोन जिले के महेश्वर में भी भाजपा प्रत्याशियों के जनसमर्थन में चुनावी सभाएं कीं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *