दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार दिख रही है। पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी, जिसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व पूर्व यूपीएससी शिक्षक अवध ओझा का नाम शामिल है। मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से बदलकर जंगपुरा कर दी गई है। वह पटपड़गंज से तीन बार के विधायक हैं। इस बार पटपड़गंज से अवध ओझा ताल ठोकेंगे।