उत्तर प्रदेश राजनीति

दो दिन शाहजहांपुर में रहेंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव,

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में अगले दो दिन 19 और 20 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रहेंगे। यहां वह अपनी पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में जीत के मंत्र देंगे। आपको बतादें कि आगामी लोकसभा 2024 चुनाव की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में लोक जागरण अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जिले- जिले जाकर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के मंत्र सिखा रहे हैं। इसी के तहत 19 और 20 अक्टूबर को सपा का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर शाहजहांपुर में भी आयोजित होने जा रहा है। सपा का यह प्रशिक्षण शिविर बाबा साहब के पेट्रोल पंप के पास बने द रॉयल गार्डन मैरिज लॉन में आयोजित हो रहा है। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिले भर के सपा नेता, जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक भी अखिलेश यादव के प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में जुटे हैं। सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां ने बताया कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 19 और 20 अक्टूबर को शाहजहांपुर में रहेंगे और वह जिले भर के लगभग चार हजार बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं में जीत का जोश भरेंगे।
वहीं दूसरी तरफ सपा नेता व पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे नेता अखिलेश यादव 2 दिन शाहजहांपुर में रहेंगे। जयेश ने कहा कि पिछले चुनाव में जो वोट कम रह गए थे वो सभी वोट आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में दोगुने करके इस बार लोकसभा का चुनाव जरूर जीतेंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *