ग्वालियर। पार्षद और नगर निगम अब आमने सामने है, क्योंकि गलत को सही कराने पर जोर आजमाइश की जा रही है। शुक्रवार को पार्षदों की एक टीम मानपुर स्थित पीएम आवास योजना में तैयार हुए भवन की जांच करने पहुंचे। जिस पर परिसर में आवास बने वहां पर पार्षदों को कई तरह की अव्यवस्थाएं मिलीं। इसको लेकर पार्षदों का कहना था कि जिस कार्य के लिए नगर निगम ने धन लिया, वह काम नहीं किया जा रहा है।इससे वहां पर गंदगी और अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है।गौरतलब है कि नारायण विहार और दीनदयाल नगर में पार्षदों द्वारा सरकारी जमीन घेरने का मामला उजागर होने के बाद अब अलग अलग तरह से की राजनीति चल रही है। नगर निगम ने पार्षद देवेन्द्र राठौर द्वारा किए गए कब्जे हटाने के लिए नोटिस जारी कर फाइलों में रख लिए थे, जब मंगलवार को ये नोटस सामने आए तो बुधवार को देवेन्द्र राठौर ने पत्र लिखकर मानपुर पीएम आवास की जांच की बात कही थी और वह शुक्रवार को पार्षदों का दल लेकर जांच करने पहुंचे भी।
यह मिला मौके पर
शुक्रवार को मानपुर स्थित पीएम आवास योजना की जांच करने के लिए पार्षदों की कमेटी के सदस्य मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्हें आवास में कई जगह गंदगी के ढेर मिले। गजब की बात यह थी कि गंदा पानी निकालने के लिए चैंबर तो बने थे पर वह पाइप से नहीं जुड़े थे। कमेटी संयोजक पार्षद देवेंद्र राठौर का कहना है कि लोगों ने संधारण के नाम पर नगर निगम को पैसा दिया। लेकिन नगर निगम ने कोई काम नहीं किया है। इसी तरह से कर्मचारी आवास कालोनी में बने पीएम अावास का पूर्व में निरीक्षण किया था जिसमें कई खामियां मिलीं थीं।