उत्तर प्रदेश

पुरानी रंजिस के चलते प्रधान पुत्र की गोली मारकर हत्या दो घंटे शव रखकर हंगामा

यूपी के फतेहपुर जिले के खखरेडू थाना क्षेत्रअंतर्गत भीमपुर गांव में पुरानी रंजिश के तहत वर्तमान प्रधान सावित्री देवी के 28 वर्षीय पुत्र की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई है. प्रधान पुत्र अपने ही गांव में निर्माणाधीन खड़ंजा नाली संबंधी कार्यों की देखरेख कर गांव में ही बाहर बने अपने घर की ओर वापस लौट रहा था तभी पहले से ही घात लगाए बैठे हुए गांव के ही रामू पासवान ने फायर तमंचे से झोंक कर निर्मम हत्या कर दी जिससे गोली लगते ही मिथुन की मौके पर ही मौत हो गई. मर्डर की खबर क्षेत्र में फैलने से घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन सहित गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंचे . इस गोली कांड से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है. प्रधान पुत्र के मारे जाने से क्षेत्र में अनेकों चर्चाएं गर्म हो गई तथा प्रधान के परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक पांच भाइयों व तीन बहनों में दूसरे नंबर का था वंही ग्रामीणों ने बताया प्रधान पुत्र मंतेश 11 महीने पहले हत्यारोपित की पत्नी को भगा ले गया था गांव में पंचायत हुई और तब से पत्नी मायके में ही रह रही थी इसी रंजिश को लेकर रामू पासवान ने अपने 4 साथियों कुलदीप ,अर्जुन,राम बाबू और रामजी के साथ मिलकर हत्या कर दिया वंही ASP विजय शंकर मिश्रा ने बताया महिला प्रधान पुत्र की गोली मारकर हत्या की गई है पांच लोगों के खिलाफ तहरीर मिली है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की प्रयास किया जा रहे हैं।

– विजय शंकर मिश्रा, asp फतेहपुर

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *