बाइक को वचाने के चक्कर मे बस अनियंत्रित होकर घर मे घुसी,34 हुए घायल,14 जिला चिकित्सालय रैफर
ललितपुर। महरौनी समीपस्त ग्राम कुँआघोषी में सुबह करीब 8 बजे मड़ावरा से महरोनी आ रही नॉनस्टॉप बेदवंती बस एक बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर घर मे घुसी ।अचानक एक बाइक सामने आने से उसको बचाने के चक्कर मे बाइक को टक्कर मारते हुए सिंघई पेट्रोल पम्प के बोर्ड ओर पोल को तोड़ती हुई बाजू में एक घर मे घुसी, सवारियों की चीख पुकार सुन कर ग्राम कुआघोषी प्रधान प्रतिनिधि महेश तिवारी ने ग्रामवासियों की मदद से 108 एम्बुलेंस एवम महरोनी कोतवाली को सूचना दी महरोनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंसों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरोनी भेजा गया । एसडीएम अभिमन्यू कुमार ने मौके पर पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना।सीएचसी महरोनी चिकित्सा अधीक्षक डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि बस दुर्घटना में कुल 34 घायल सीएचसी महरोनी लाये गए जिनमे से 14 घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है, रैफर किये गए घायलों के नाम प्रीतम साडुमल, सुरेश कुमार मड़ावरा रतन सिंह सुराकेन, चांदनी मड़ावरा, सौन्दर्या सैदपुर, सीता सैदपुर,दिनेश कुमार सैदपुर, सरदार सतरंगा, अनामिका सतरंगा, अमृत, नर्मदा, सुमित्रा मड़ावरा,दशरथ छायन एवम सुदामा देवी कुम्हेड़ी को जिला चिकित्सालय भेजा तो वही चोटिल घायलों में अमर समोगर, राजा भैया समोगर, अनु नेंनवारा, गायत्री मड़ावरा, संदीप मड़ावरा, पप्पू यादव मड़ावरा, सुरेश कुमार मड़ावरा, मंजू देवी मड़ावरा, मुन्नी मड़ावरा, अर्जुन मड़ावरा, शोभा सैदपुर, वेदेश सैदपुर, स्वामी रनगांव, अनामिका सतरंगा, उदय मड़ावरा, अमृत सेंदरी, नरेंद्र सेंदरी, अनिता प्यासा, दशरथ छायन, अभिलाषा साहू मड़ावरा, सुनोंदा देवी कुम्हेड़ी, पूजा मड़ावरा, मूलचंद मड़ावरा आदि घायल सीएचसी महरोनी में प्राथमिक उपचार किया गया ।