भांजे-भांजियों से मिलने बेताब हुए शिवराज मामा, बेरिकेड तोड़कर बच्चों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री
धार। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यूं तो बेहद संवेदनशील हैं। अक्सर उनकी संवेदनशीलता सामने आती रहती है। इन दिनों वे चुनाव सभाएं करने पूरे प्रदेश में भ्रमण कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में सीएम शिवराज शनिवार को धार जिले के मनावर पहुंचे। वे जैसे ही हेलीकॉप्टर से नीचे उतरे, उनकी नजर बेरिकेड के बाहर खड़े बच्चों पर पड़ी। यह बच्चे अपने मामा शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे थे। लेकिन सुरक्षा कारणों से वे हेलीपेड तक नहीं आ पा रहे थे। यह देखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को रोक नहीं सके। वे खुद बैरिकेड से बाहर निकलकर बच्चों तक पहुंच गए। यह देखकर बच्चे खुशी से उछल पड़े। मामा शिवराज भी भावुक हो गए और बच्चों को हृदय से लगा लिया। इसके बाद बच्चों के साथ सेल्फी भी निकलवाई। बच्चों कोआशीर्वाद देकर सीएम शिवराज सभा के लिए रवाना हो गए।
आपको बता दें कि पिछले दिनों भी मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों के हाथों से खाना खाया था। वहीं, एक सभा के दौरान बहनों ने भाई शिवराज को आशीर्वाद दिया था। भावुक करने वाला यह दृश्य सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था।
हर घर में रोजगार देने का किया वादा
मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि इस बार हमने तय किया है कि ‘प्रत्येक परिवार एक रोजगार’। के लिए काम किया जाएगा। हमारी सरकार बनने पर हर परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार तो चाहिए, भूखे भजन न होय गोपाला। चाहे सरकारी नौकरी हो, चाहे मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना हो, चाहे स्वरोजगार का लोन हो, मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना जैसे हर परिवार में एक पक्का रोजगार देकर रहेंगे। सीएम ने कहा कि अपने बच्चो को परेशान नहीं होने देंगे। उनका भविष्य बेहतर बनाने का काम करना है। इसके लिए मामा मुख्यमंत्री है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।