सिंगरौली : पिछले दिनों थाने में पुलिस कर्मी का वर्दी उतरवाने वाला भाजपा नेता पार्षद पति अर्जुन गुप्ता का एक और गुंडागर्दी करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें भाजपा नेता बद्दी बद्दी गालियां देते और डंडों से मारने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा।
मामला बैढ़न थाना क्षेत्र के गनियारी का बताया जा रहा।गनियारी वार्ड क्रमांक 41 के भाजपा पार्षद पति अर्जुन गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे डंडों से मारने की धमकीं और गालियां देते हुए नजर आ रहे है। नेताजी कह रहे है कि मारेंगे 20 सो लाठी तूम्हारी मां……..की …….चू……त, हटो यहां से, जमीन तुम्हारी और तुम्हारे बाप की है फिर गला दबाकर संदीप गुप्ता को पीछे धकेल देते हैं। इस दौरान वह गाड़ी से टाइलिवर निकाल कर मारने के लिए आगे बढ़ते हैं। जब पार्षद पति गालियां दे रहे थे, वहां कई लोग मौजूद थे। इस घटना का गुप्ता परिवार के साथी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।