भारी बारिश के कारण मध्य प्रदेश, राजस्थान और झारखंड में स्कूल बंद… उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक IMD का अलर्ट
देश के बड़े हिस्से में हो रही भारी बारिश का असर आम जनजीवन पर पड़ा है। ताजा खबर यह है कि बाढ़ जैसे हालात बनने के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड के प्रभावित इलाकों में स्कूलों में छुट्टी (School Closed) घोषित की गई है।हेमंत सोरेन सरकार ने पूरे झारखंड में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। 12वीं तक के सभी स्कूल बंद हैं। 3 अगस्त को भारी बारिश के अलर्ट के बीच राजस्थान के भीलवाड़ा, टोंक, जैसलमेर, बीकानेर और केकड़ी में स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसी तरह मध्य प्रदेश के हरदा जिले में शनिवार को स्कूल बंद हैं।वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अभी खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग (IMD) ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र के साथ ही मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की आशंका है।