ब्रेकिंग न्यूज मध्य प्रदेश राजनीति

भोपाल की मतगणना होगी सबसे अलग ,10 हजार से ज्यादा है डाक मतदाता

भोपाल। मतगणना को अब सिर्फ 3 दिन बचे हैं। पूरे प्रदेश में एक साथ रविवार को मतगणना होगी, लेकिन राजधानी भोपाल कुछ मायने में अलग है। यहां पुरानी सेंट्रल जेल में काउंटिंग होगी। भोपाल जिले की सभी 7 विधानसभा के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। भोपाल में सुबह 8 बजे के बाद से पहले आधे घंटे में डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी।संभव है कि पहले राउंड के परिणाम सुबह 9 बजे तक सामने आ जाएं। मतगणना में सबसे कम समय बैरसिया में लग सकता है, जबकि सबसे देर से परिणाम नरेला सीट से आने के अनुमान हैं। वहीं, दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में साढ़े 3 बजे तक डाक मतपत्रों की गिनती चलेगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय ने इस बार मतगणना में कुछ बदलाव किया है। पिछले चुनावों में सभी विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाई जाती थीं, लेकिन इस बार विधानसभा में प्रत्याशियों की संख्या को ध्यान में रखकर टेबल लगाई जा रही हैं। नरेला विधानसभा के लिए 21 सबसे ज्यादा टेबल रहेंगी। हुजूर और गोविंदपुरा सीट में 20-20 सीटें लगेंगी। उत्तर और बैरसिया सीट के लिए 16-16 टेबल लगाई जाएंगी। मध्य विधानसभा सीट के लिए 14 टेबल पर काउंटिंग की जाएगी।
सरकारी वोट सबसे ज्यादा
चूंकि दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारी मतदाता हैं। इसलिए यहां पर डाक मतपत्रों की गिनती के लिए सबसे ज्यादा 5 टेबल लगाई जाएंगी। गोविंदपुरा में 4, हुजूर में 3, बैरसिया, उत्तर और मध्य के लिए सिर्फ 2-2 टेबलों पर सरकारी कर्मचारियों के वोट गिने जाएंगे।
इसलिए गणना में लगता है समय
ईवीएम से गिनती के दौरान हर प्रत्याशी को कितने मत मिले, यह संख्या ईवीएम में दिखती है। सभी प्रत्याशी तसल्ली से इसे देखते हैं। चूंकि नरेला में सबसे ज्यादा 23 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस कारण यहां एक ईवीएम में प्रत्याशियों के वोट की गिनती में 10 मि​नट तक समय लग सकता है। जहां प्रत्याशी कम हैं, वहां गिनती तेजी से होगी।
छांवनी बन जाएगी राजधानी
भोपाल में मतगणना के दिन जेल रोड पूरी तरह सुरक्षा घेरे में रहेगी। 500 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। केंद्रीय बल के जवान भी यहां सुरक्षा करेंगे। 72 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे से पूरी प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी।
सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारी
भोपाल जिले में 8 हजार सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के मतपत्रों की गिनती होगी। इसके अलावा 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों के मतपत्र भी हैं। हर राउंड के बाद उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

मतदान का गणित
गोविंदपुरा विधानसभा सीट में कुल मतदाताओं की संख्या 393213 है, इनमें से 247854 वोट पड़े हैं। मतदान केंद्र 273, जबकि 17 प्रत्याशी मैदान में हैं। हुजूर में कुल मतदाता 370806 हैं, इनमें से 261943 ने मतदान किया,मतदान केंद्रों की संख्या 348, जबकि 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। नरेला सीट में मतदाताओं की संख्या 349123 है, जबकि 228622 मतदाताओं ने ही वोट किया है। मतदान केंद्रों की संख्या 322, 23 प्रत्याशी मैदान में हैं। बैरसिया विधानसभा सीट में 248008 कुल मतदाता हैं। यहां 195766 वोटरों में मतदान किया। 270 मतदान केंद्र हैं, 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। भोपाल मध्य विधानसभा सीट में 247454 कुल मतदाता हैं, इनमें से 149820 ने वोट किया। मतदान केंद्र 245 थी, जबकि 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। भोपाल उत्तर विधानसभा सीट में 245386 कुल मतदाता थे, जिनमें से 169557 ने वोट किया, यहां मतदान केंद्र 246 और प्रत्याशियों की संख्या 15 है। भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट में कुल मतदाताओं की संख्या 232953 है, यहां पर 137698 वोटरों ने मतदान किया, मतदान केंद्रों की संख्या 235 है, जबकि प्रत्याशी 11 हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *