भोपाल में दिन दहाड़े व्यापारी को मारी गोली, फोन पर तय कर दी थी मर्डर की तारीख
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक व्यापारी की दिनदहाड़े हत्या से अफरा तफरी का माहौल बन गया है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे अपराधी युवक की हत्या कर रहे हैं। बदमाशों ने उन पर पांच राउंड फायर किए और तलवार से हमला किया। तीन गोली कारोबारी की पीठ, कमर के नीचे और हाथ में लगी हैं। व्यापारी को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार हमले के पहले आरोपियों ने एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। यह फिरौती ऑडियो मैसेज के जरिये मांगी गई थी। अपराधियों ने व्यापारी को कह दिया था कि रकम नहीं देने पर मौत की तारीख भी बताई जाएगी, उन्होंने तारीख भी 3 दिसंबर तय की थी। आरोपी ने 3 दिसंबर को व्यापारी को दुकान में घुसकर गोली भी मार दी।
30 वर्षीय नवाज रियाज टेंट हाउस कारोबारी हैं। तीन नकाबपोशों ने उसपर हमल हमला तब किया जबकि वह अपने बुधवारा इलाके में स्थित ताज टेंट हाउस शॉप में बैठा था। घायल के भाई फराज रियाज के अनुसार दुकान को लेकर आमिर उर्फ बर्फ और उसके भाई जोहान से पुराना विवाद चल रहा है। पुलिस के अनुसार आमिर आदतन अपराधी है, उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और एमडीएम ड्रग्स की तस्करी जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं। वह तलैया थाना इलाके का निगरानीशुदा बदमाश भी है। कुछ दिनों पहले ही वह तीन साल की जेल काटने के बाद छूटा है। पुलिस के अनुसार फराज ने बताया है कि तीन साल पहले उन्होंने दुकान खरीदी थी। उसका दावा है कि दुकान के लिए वह बयाना दे चुका था, जबकि जिसने हमें दुकान बेची, उसने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी। वह चाहता है कि हम दुकान खाली कर दें, नहीं तो उसे एक करोड़ रुपए दें। पीड़ित परिवार ने आमिर के खिलाफ एफआईआर भी कराई थी, लेकिन शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया था और अपराधियों ने पिस्तौल और तलवार से हमला कर दिया। वहीं, तलैया थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित पक्ष ने आमिर उर्फ बर्फ पर हमला कराने का संदेह जाहिर किया है। सीसीटीवी फुटेज से भी बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। धमकी भरे ऑडियो को भी जांच में लिया गया है।