मप्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों प्रदेशों की पुलिस के बीच समन्वय स्थापित
ललितपुर। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे मप्र के टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भी चौकस है।वहीं मप्र पुलिस भी अराजकत तत्वों पर नजर रखे हुए हैं और अपराध के रोकथाम के लिए वह उत्तर प्रदेश पुलिस से सहयोग एवं समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए आपस में सूचना साक्षा करने एवं अपराधियों के बारे में आपसी सूचना आदान- प्रदान करने के लिए सम्पर्क में है।
मप्र के समीपस्थ खिरिया नाका चौकी इंचार्ज एस आई कमल विक्रम पाठक और टीकमगढ़ कोतवाली सहायक उपनिरीक्षक असलम खां ने पुलिस कर्मियों के साथ महरौनी कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार से मुलाकात की, तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए सहयोग करने की अपील भी की। मप्र पुलिस और उप्र पुलिस ने आपसी समन्वय स्थापित कर आपस में अपराधियों की लिस्ट साझा की!
इस मौके पर महरौनी कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार ने आश्वासन दिया कि वह सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने में हर सम्भव पूरा सहयोग करेंगे और आपसी सामंजस्य स्थापित कर अपराधियों पर लगाम लगायेगे।