महरौनी पीएनबी ब्रांच के फील्ड आफिसर को रिश्वत लेते एन्टी करप्शन ब्रांच ने रंगे हाथ दबोचा
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की महरौनी तहसील में शुक्रवार की देर शाम लखनऊ से आई सीबीआई की एन्टी करप्शन ब्रांच ने महरौनी पीएनबी शाखा में तैनात फील्ड ऑफिसर धीरेंद्र पटेल और उनके दलाल राम सिंह पटेल को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पंजाब नेशनल शाखा महरौनी से रंगे हांथो गिरफतार किया । प्राप्त जानकारी अनुसार किसान झल्लू राजा ने पीएनबी महरोनी शाखा से 7 लाख का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु आवेदन किया था, जिसको बनाने के लिए किसान की फील्ड आफिसर धीरेंद्र पटेल और दलाल राम सिंह पटेल से 30 हजार की रिश्वत की मांग की, जिसको लेकर किसान झल्लू राजा ने लखनऊ सीबीआई के एन्टी करप्शन ब्रांच से सम्पर्क साध कर शिकायत की।लखनऊ सीबीआई की एन्टी करप्शन टीम ने फील्डिंग जमा कर शुक्रवार की देर शाम किसान से 30 हजार की रकम लेते हुए दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया, सीबीआई की टीम ने दोनों के आवास पर भी छापा मारा, दोनों को देर रात गिरप्तार कर लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करने हेतु रवाना हुए ।सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि उक्त फील्ड आफिसर एवम उनके दलाल यह किसान क्रेडिड कार्ड के खेल को लंबे समय से खेल रहे थे ।