महाकुंभ मगर : महाकुंभ के लिए पावन संगम के तट पर त्रिवेणी पूजन तथा परियोजनाओं का लोकार्पण करने शुक्रवार को तीर्थराज आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने महाकुंभ नगर में युद्ध स्तर पर चल रही तैयारियों का कई स्थानों पर स्थलीय निरीक्षण किया। कार्य प्रगत्ति पर संतोष जताया, कहा- सब ठीक चल रहा। वह संगम नोज भी पहुंचे जहां पीएम मोदी शुक्रवार को पूजन अर्चन करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री के भ्रमण की पूरी रूपरेखा को समझा और बिना बाधा कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले संगम क्षेत्र में अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके बाद अक्षयवट, सरस्वती कूप, लेटे हनुमान मंदिर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। लेठे हनुमान मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच पूजन व दर्शन भी किया। परेड मैदान में बनाए गए केंद्रीय अस्पताल के निरीक्षण में मुख्यमंत्री ने अस्पताल में वेंटिलेशन के बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए। इसके बाद वह किला के पास पक्का स्नान घाट पहुंचे जहां उन्होंने नवनिर्मित जेटी का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को घाट पर श्रद्धालुओं के स्नान व अन्य सुविधाओं के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।