दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल विधानसभा चुनाव के दौरान बड़े संकट में फंस गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने दावा किया कि महादेव आनलाइन सट्टेबाजी एप के प्रमोटरों ने सीएम बघेल को 508 करोड़ रुपए दिए है। ईडी ने दावा किया। 5.39 करोड़ रुपए के गिरफ्तार असीम दास ने पूछताछ में बघेल को राशि दिए जाने की बात कही है। एंजेसी ने यह भी कहा ,सीएम को खिलाफ लगे आरोप जांच का विषय है। रायपुर ईडी ने गुरुवार को एंजेसी असीम दास को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 5.39 करोड़ रुपए बरामद किए गए थें। दावा है कि यह रकम दुबई से चुनावी राज्य में सत्तारुढ़ कांग्रेस के लिए भेजी गई थी। ईडी महादेव आनलाइन सट्टेबाजी एप और उसके प्रमोटरों के खिलाफ मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत जांच कर रही है।