खंडवा। तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में महाराष्ट्र से दर्शन करने 13 युवाओं का दल गुरुवार को आया था। नागर घाट पर स्नान करने के दौरान दो सगे भाई पानी में डूब गए, इसमें से एक को बचा लिया गया, वहीं दूसरे की मौत हो गई। हादसा ओंकारेश्वर बांध से सायरन बजाकर पानी छोड़ने के दौरान हुआ।सायरन की आवाज पर ध्यान न देकर युवा अपनी मस्ती में नहाते रहे। पानी बढ़ने पर डूबने लगे, तो शोर मचाने पर घाट पर तैनात होमगार्ड के जवान नवलसिंह गुर्जर, पिंटू गवले, पंकज केवट और अन्य युवकों ने डूब रहे युवकों को बचाने का प्रयास किया।