मध्य प्रदेश

महाशिवरात्रि पर हुई बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती, अवंतिकानाथ का आशीर्वाद पाने उमड़ रहे श्रद्धालु

उज्जैन(Mahashivratri 2025)। महाशिवरात्रि के अवसर पर आज सुबह बाबा महाकाल की विशेष भस्मआरती हुई। रात से ही मंदिर के पट खुल गए थे। आम दर्शनार्थियों को भस्मारती के चलायमान दर्शन कराए गए। देश के विभिन्न राज्यों के साथ विदेश से भी भक्त बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

शिव पार्वती विवाह के महापर्व महाशिवरात्रि पर ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर की रौनक देखते ही बन रही है। रंगारंग रोशनी व देश विदेश के फलों से की जा रही सजावट मन मोह रही है। राजसी वैभव से होने जा रहे शिव विवाह को देखने के लिए देशभर से हजारों भक्तों के उज्जैन पहुंचने का सिलसिला जारी है।

दूल्हा बने महाकाल के दर्शन को आतुर भक्त रात 11 बजे से दर्शन की कतार में खड़े हो गए थे। परंपरा अनुसार मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात 2.30 बजे मंदिर के पट खुले। इसके बाद भगवान महाकाल की भस्म आरती की गई। इसके साथ ही दर्शन का सिलसिला भी शुरू हो गया, जो लगातार 44 घंटे गुरुवार रात 11 बजे तक चलेगा।महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने महाशिवरात्रि पर 250 रुपये की शीघ्र दर्शन व्यवस्था को स्थगित करने का निर्णय लिया है। भक्तों को केवल कर्कराज पार्किंग मार्ग से एक समान व्यवस्था से दर्शन कराए जा रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *