टोंक। राजस्थान की टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से नामांकन भरने के दौरान जो एफिडेविट सचिन पायलट ने दिया है, उसमें पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है। यह खुलासा आज पहली बार तब हुआ जब कांग्रेस नेता ने चुनावी हलफनामा दाखिल किया है। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। इस चुनावी हलफनामे की सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि सचिन पायलट ने खुद को तलाकशुदा बताया है। टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से नामांकन भरने के दौरान जो एफिडेविट सचिन पायलट ने दिया उसमें पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है। आपको बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट ने अपने हलफनामे में सारा पायलट का भी जिक्र किया था और साथ ही उनकी संपत्ति का भी विवरण दिया था। लेकिन 2023 के हलफनामे में उन्होंने खुद को तलाकशुदा बताया है। यहां आपको यह भी बता दें कि सचिन पायलट की शादी जम्मू-कश्मीर के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा पायलट से हुई थी। सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। सचिन और सारा के दो बेटे हैं। जिनका नाम आरन और विहान है। हालांकि सचिन पायलट ने अपने हलफनामे में उन दोनों को खुद पर आश्रित बताया है। इसके अलावा चुनावी हलफनामे से पता चला है कि सचिन पायलट की संपत्ति पांच सालों में करीब दुगनी हो गई है. जहां साल 2018 के हलफनामे में सचिन ने अपनी संपत्ति 3.8 करोड़ बताई थी, तो वहीं इस साल यानी 2023 में बढ़कर करीब 7.5 करोड़ हो चुकी है।