यूटीएस मोबाइल एप से यात्रियों को मिली बड़ी राहत, एक लाख पहुंच रही टिकट संख्या
भोपाल। भारतीय रेल ने अब जनरल टिकट भी आनलाइन कर दिया है। इसके लिए रेलवे ने बकायदा मोबाइल एप लांच किया है। इस एप को यूटीएस नाम दिया गया है। रेलवे के इस एप में भोपाल मंडल ने नया रिकॉर्ड बनाया है। अधिकारियों द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के चलते महज 25 दिनों में ही 89228 यात्रियों ने किया यूटीएस ऑन मोबाइल एप से जनरल का टिकट बुक किया है। रेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार यूटीएस मोबाइल एप का उपयोग करने के लिए मंडल में वाणिज्य रेलकर्मियों द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके कारण यात्रियों में भी जागरुकता आई है। एप से टिकट लेने में समय भी बच रहा है। ऐसे प्रयासों से यह रेल टिकट लेने के लिए यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। रेलवे के अनुसार लोग इस यूटीएस ऑन मोबाइल एप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे रेल टिकट बिक्री में बढ़ोत्तरी हो रही है। भोपाल रेल मंडल में पिछले 25 दिनों 1 से 25 नवंबर तक में 89228 यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से अपने टिकट बुक किए। इससे रेलवे को भी 17,60,645 रुपए का फायदा हुआ। अधिकारियों के अनुसार अब तक तो टिकट बुकिंग का आंकड़ा एक लाख पार कर गया होगा। आपको बता दें कि भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अन रिजर्व रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रेलवे यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित कर रहा है। रेलवे इससे सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना चाहता है और यह सुनिश्चित करना है कि यात्री लंबी लाइन में लगने की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें। खासकर अब युवा इस ऐप के जरिये ही टिकट बुक कर रहे हैं।